जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अंधारझोर गांव पहुंच शिल्पकारों का बढ़ाया उत्साह, बोले- हुनर को मिलेगी पहचान, शहर में दिलायेंगे उत्पादों के लिए स्थान |
नशा मुक्ति अभियान एवं डायन प्रथा उन्मूलन को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास पर चर्चा की गई। कुप्रथाओं के खिलाफ सामाजिक एकजुटता, सामूहिक सहयोग से ही अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत जमशेदपुर प्रखंड के बाडाबाक़ी पंचायत से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया।
जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ खरकई नदी के डूब क्षेत्र बड़ौदा घाट, नया बस्ती में स्थिति का जायजा लिया । स्वर्णरेखा व खरकई के जलस्तर में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट से स्थिति काफी सामान्य है।
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित है। माटी कला, पायटकर, डोकरा, वाद्ययंत्र बानाम आदि जैसे कला व वाद्ययंत्रों को संरक्षित एवं संवर्धित करने की दिशा में उचित कदम उठाये जाएंगे ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस भवन में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर टीबी मरीजों के बीच पोषाहार और दवा का वितरण किया गया। जमशेदपुर रेडक्रॉस संस्था इसी तरह मानव सेवा में और आगे बढ़े और अधिक से अधिक लोगों के लिए सहयोगी बने।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सभी सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। सभी पंचायतों को सशक्त एवं क्रियाशील करने, प्रखंड/अंचल कार्यालय में ज्यादा दिनों तक आवेदन
जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री सदस्यों का लंबित पुलिस सत्यापन और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री समिति की बैठक पर ध्यान आकृष्ट कराया।
जनता दरबार में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र व शहर की आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास होता है। कई आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरकारी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चों, आंगनबाड़ी की दीदी तथा शिक्षिकाओं ने राष्ट्र को समर्पित गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी। देश की आजादी के वीर बलिदानियों,